किसानों को ओलावृष्टि से नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा देने की मांग

Farmer leader

किसान नेता एवं रतनगढ से काग्रेस के प्रत्याशी रहे एवं पूर्व प्रधान पूसाराम गोदारा ने सोमवार को सुजानगढ क्षैत्र का दौरा कर औलावृष्टि से किसानो की फसले हुई चौपट का निरीक्षण कर सुजानगढ व रतनगढ के किसानो के खेतो में खडी फसलो का सर्वे करवाया जाकर किसानो को चार माह बिजली का बिल एवं किसानो की फसलो का मुआवजा देने की मांग राज्य सरकार से की है । पुसाराम गोदारा ने बताया कि रविवार शाम को अचानक आई वारिश के साथ बोर के आकार के औले गिरने से खेतो में लहराती फसले बर्बाद होगई और किसानो की कमर टुट गई ।

निरीक्षण करने के बाद पुसाराम गोदारा ने जिला कलेक्टर को पत्र देकर किसानो के खेतो में हुए नुकासान का जिक्र करते हुए बताया कि रतनगढ के ग्राम आलसर ,आलसरबास ,परसनेउ ,सिमसिया ,लाछडसर भरपालसर ,दाउदसर सेहला कागंड ,सुजानगढ तहसील व बीदासर तहसील के ग्राम सांडवा ,बम्बू ,बेरासर ,उडवाला ,पारेवडा ,ढढेरू ,जैतासर ढाणी कालेरा ,कातर गिरवरसर ,ईयारा ,सडू ज्याक ,नम्बासर भाषीणा ,करजेडा तेलाप बाघसरा आथुणा ,कानूता ,मूदडा जीली सहित दर्जनो गांव में भंयकर सूठे के साथ तुफान से अतिवृष्टि के कारण रबी की फसल गेहू ,चने ,रायडा ,जौ जीरा ईसबगौल पूर्णतया नष्ट होगये । किसानो की फसलो को भारी नुकसान होने के कारण किसान अचानक सकते आए गये और किसानो के लिए प्राकृतिक की मार के कारण किसान की हालत बेहत खराब होगई है इस लिए सरकार तुरन्त तहसीलदार से सर्वे करवाया जाकर किसानो को मुआवजा दिलाया जाए।

गोदारा ने सरकार से मांग की है कि किसानो के चार माह के बिजली के बिल माफ करवाये और ऋण वसुली स्थिगत की जाए तत्काल प्रभाव से किसानो को मुआवजा दिलाया जाए ।वहीं सुजानगढ़ पचायंत समिति प्रधान गणेश ढ़ाका ने ग्रामिण क्षेत्रो का दौरा कर ओलावृष्टि से खराब हुयी फसलो का जायजा लिया। प्रधान गणेश ढाका ने बताया कि ओलावृष्टि से अधिकांश फसले किसानो की नष्ट हो चुकी है। किसानो को नष्ट हुयी फसलो के लिये मुआवजे के लिये उच्चाधिकारीयो से बात कर शीघ्र मुआवजा दिलाया जाने की मांग की है। इसी प्रकार ग्राम जैतासर में गत रात्री को को हुई भारी बरसात के चलते गांव की चौपाल में चहुंऔर पानी नदी का रूप का ले लिया । सरकारी स्कुल के सामने 4 फूट पानी भर गया,जिसके कारण स्कुली बच्चो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here