चांद बास स्थित इन्द्रगिरी शिक्षण संस्थान में वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गैर सरकारी शिक्षण संस्थान के तहसील अध्यक्ष मा. दाऊद काजी ने इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों का उज्जवल भविष्य शिक्षा से ही सम्भव है, शिक्षा के बल पर ही समृद्ध राष्ट्र की कल्पना की जा सकती है। कार्यक्रम में छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। अतिथियों का स्वागत निदेशक रामनिवास गुर्जर ने किया। शकील काजी, भगवतीप्रसाद तंवर, मनीषा, ज्योति, अनिल सैन, मनोज सैन हाकम अली सहित अनेक मौहल्लेवासी भी उपस्थित थे।