डा. राठौड़ को वापस सुजानगढ़ लगाने की मांग

DR. Narendra Singh Rathore

राजकीय बगड़िया चिकित्सालय से डा. नरेन्द्रसिंह राठौड़ का चूरू स्थानान्तरण किये जाने का विरोध करते हुए राजस्थान मेडीकल रिलिफ सोसायटी के सदस्य नरसाराम फलवाड़िया, सत्यनारायण खाखोलिया, समाजसेवी बसन्त बोरड़ ने चिकित्सक राठौड़ को वापस सुजानगढ़ लगाने की मांग की है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री को भेजे पत्र में लिखा है कि सर्जन डा. नरेन्द्रसिंह राठौड़ का चूरू स्थानान्तरण करना क्षेत्र की जनता के साथ अन्याय है तथा इसको लेकर जनता में काफी आक्रोश है। अपनी सेवाओं से क्षेत्र की जनता में विश्वास पैदा करने करने वाले डा. नरेन्द्र राठौड़ को वापस सुजानगढ़ लगाने की मांग पत्र में की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here