
रेलवे माल गोदाम के पीछे स्थित गंदे पानी की निकासी के लिए राज्य सरकार ने 162 लाख रूपये स्वीकृत किये हैं। नगरपरिषद के आयुक्त भंवरलाल सोनी ने बताया कि रेलवे माल गोदाम के पीछे गंदे पानी की निकासी के लिए नाला निर्माण के लिए राज्य सरकार के स्वायत एवं शासन विभाग द्वारा 162 लाख रूपये जारी किये गये हैं। जिनका चैक रेलवे के नाम जारी कर दिया गया है। सोनी ने बताया कि नाले के निर्माण के लिए रेलवे से स्वीकृति मिलने के बाद शीघ्र ही नाले के निर्माण का काम शुरू करवाया जायेगा।