रामेश्वरम् के लिए तीर्थयात्री रवाना

Devasthan Tour

श्रीनाथजी सेवा समिति द्वारा राजस्थान सरकार की देवस्थान यात्रा के तहत सुजानगढ़ से रामेश्वरम जाने वाले चन्दादेवी, भंवरलाल चोटिया, नारायणदेवी, आनन्दीलाल मालानी, शिवभगवान प्रजापत, कमलादेवी, भंवरीदेवी, राधादेवी सहित अनेक यात्रियों को पार्षद पवन माहेश्वरी, भंवरलाल गिलाण, मुरारी फतेहपुरिया, गोपाल सोनी, श्रीराम नाई ने माला पहनाकर स्वागत कर बीकानेर के लिए विदा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here