
श्रीनाथजी सेवा समिति द्वारा राजस्थान सरकार की देवस्थान यात्रा के तहत सुजानगढ़ से रामेश्वरम जाने वाले चन्दादेवी, भंवरलाल चोटिया, नारायणदेवी, आनन्दीलाल मालानी, शिवभगवान प्रजापत, कमलादेवी, भंवरीदेवी, राधादेवी सहित अनेक यात्रियों को पार्षद पवन माहेश्वरी, भंवरलाल गिलाण, मुरारी फतेहपुरिया, गोपाल सोनी, श्रीराम नाई ने माला पहनाकर स्वागत कर बीकानेर के लिए विदा किया।