पूर्व प्रधान एवं कांग्रेस नेता पूसाराम गोदारा,चूरू जिला कांग्रेस के महासचिव रमेशचन्द्र इन्दौरिया रतनगढ़ प्रधान गिरधारीलाल बांगड़वा, उपप्रधान रतनलाल मेघवाल, पूर्व उपप्रधान कुरड़ाराम, हरिप्रसाद हर्षवाल, सुजानगढ़ प्रधान गणेश ढ़ाका, बीदासर प्रधान सन्तोष मेघवाल, सुजानगढ़ उपप्रधान दीवानसिंह भानीसरिया, बीदासर उपप्रधान महेन्द्र लेघा, सुजानगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप तोदी, कुशलाराम रैगर, मंजू मेघवाल, मंजूर अली, महबूब, पवन, रामवीरसिंह, सुरेन्द्र हुड्डा, भानीराम मेघवाल, तारामणी, गौमती, सुशीला, कल्याणसिंह, कालूराम मेघवाल, राजेश, भींवाराम मेघवाल, राजकुमार बबेरवाल, सज्जनकुमार बाटड़, रमेश कुमावत, भंवरलाल जसैल, मुस्ताक गौरी, बाबू गौरी, निरन्जन तामड़ायत, कमला गोदारा, इदरीश गौरी ने किसान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष संदीप चौधरी को प्रवक्ता पैनल में शामिल करने पर बधाई देते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहूल गांधी, रणदीपसिंह सुरजेवाला का आभार व्यक्त किया है। गोदारा ने कहा कि संदीप चौधरी के मनोनयन से प्रदेश में संगठन को मजबूती मिलेगी तथा किसान एवं युवा वर्ग का जुड़ाव कांग्रेस के साथ होगा।