सामूदायिक भवन का हिस्सा गिरा, हादसा टला

Community Building

स्थाीय समा्रट होटल के पीछे वार्ड नं 40 में राजकीय प्राथमिक विद्यालय के पास सामूदायिक भवन का एक हिस्सा गिर गया और बडा हादसा होते होते टला। मोहल्लेवासियो ने बताया कि करीबन 10 – 11 वर्ष तत्कालीन राज्यसभा सांसद महेश शर्मा के कोटे से स्कूल के पास समूदाय भवन का निर्माण करवाया गया था। राजकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक गुरूदेव गोदारा ने बताया कि समूदायिक की जर्जर हालात के बारे में नगरपरिषद के आयुक्त को लिखित में देकर बताया कि समूदायिक भवन की जर्जर हालात के कारण कभी बडा हादसा हो सकता है, स्कूल के बच्चे छुटटी के दौरान समूदाय भवन के आस -पास खेलते है और इसलिए इस का खतरा बना हुआ है।

पूर्व पार्षद लालचंद शर्मा ने बताया मेरे कार्यकाल के दौरान समूदायिक भवन का निर्माण नगरपरिषद के द्वारा करवाया गया था और 2003 में समूदायिक भवन का निमार्ण करवाने के लिए मैने अपनी भूमि देकर समूदायिक भवन बना कर मौहल्ले में शादी विवाह अन्य प्रोग्राम के लिए जनता को समर्पित किया गया। लेकिन एक बार भी यह समूदायिक भवन में शादी विवाह के उपयोग नही आया। इस के सम्बन्ध में नगरपरिषद को लिखित में देने के बावजूद भी पालिका प्रशासन ने इस और ध्यान नही जिसकी परीणिति यह हुई की भवन का एक हिस्सा गिर गया और कोई बडा हादसा घटित हाने का खतरा बना हुआ है समूदाय भवन के पास सरकारी स्कूल होने के कारण मासूम बच्चे भवन के इधर उधर खेलने से हादसा होने का अन्देशा बना रहता है बच्चों के साथ शिक्षक भी घबराये हुए हैं कि कोई कभी कोई दुर्घटना न हो जाए।

इसी मोहल्ले के समाजिक कार्यकर्त्ता आरिफ हासमखानी ने बताया मोहल्लेवासियो के द्वारा बार बार नगर परिषद में लिखित में देने के उपरान्त भी उपेक्षापूर्ण निति के कारण समूदाय भवन का एक भाग गिर गया और शेष हिस्सा कभी गिर सकता और बडा हादसा भी हो सकता है। गत दो तीन पूर्व में इस समूदायिक भवन का एक हिस्सा अचानक गिरने से मौहल्लेवासी एक सकते आ गए और नगरपरिषद को इस सूचना दी थी, परन्तु नगरपरिषद ने अभी तक इस सूध नही ली। गुरूदेव गोदारा ने बताया कि आयुक्त को लिखित में देने के बाद आयुक्त ने कनिष्ट अभियन्ता को मौका देखने के आदेश दिये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here