सफाई अभियान के लिए जनजागरण की आवश्यकता – डा. विजयराज शर्मा

Cleaning Campaign

स्वच्छ भारत स्वच्छ सुजानगढ़ अभियान को लेकर माहेश्वरी सेवा सदन में नगरपरिषद द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सभापति डा. विजयराज शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी में उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य ने कहा कि सफाई को अपने जीवन में अंगीकार करने से बड़ा कोई अभियान नहीं है। सफाई केवल नगरपरिषद ही नहीं प्रत्येक नागरिक का अभियान है। आर्य ने कहा कि नगरपरिषद के पास आय के अपने स्त्रोत नहीं होने के कारण उसे सरकार की ग्रांट पर निर्भर रहना पड़ता है। आर्य ने जीवन शैली के आधुनिकी करण को खराब बताते हुए कहा कि पहले सफाई का पूरा ध्यान रखा जाता था, लेकिन जीवन शैली के आधुनिकीकरण के कारण हम जहां खड़े या बैठे होते हैं, वहीं कचरा फैला देते हैं। संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे सभापति डा. विजयराज शर्मा ने कहा कि नगर परिषद के पास स्टाफ की कमी के कारण योजनाओं को लागू करने में देरी हो रही है।

सफाई अभियान के लिए जनजागरण की आवश्यकता बताते हुए डा. शर्मा ने कहा कि डिस्पोजल व प्लास्टिक की थैलियों की जब्ती के लिए सरकार निर्देशित व आदेशित करती है और हमें कार्यवाही करनी पड़ती है। सरकार इनके उत्पादन केन्द्रों को ही बंद क्यों नहीं करवाती है। सुअरों के मुद्दे पर डा. शर्मा ने कहा कि सुअर पालकों को नोटिस दिये जायेंगे। इसके बाद उनके खिलाफ कार्यवाही की जावेगी। उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य, सभापति डा. विजयराज शर्मा, आयुक्त भंवरलाल सोनी, आरआई पूजा शर्मा की उपस्थिति में वक्ताओं ने अभियान चलाकर सफाई करवाने, डिस्पोजल व प्लास्टिक की थैलियों के खिलाफ कड़ाई से कार्यवाही करने, विवाह स्थलों द्वारा शादी, समारोह के बाद सड़क पर फैंके जाने वाले डिस्पोजल एवं झूठन के निस्तारण के लिए पाबन्द करने के सुझाव दिये। वक्ताओं ने सफाई व्यवस्था की चरमराई हुई व्यवस्था पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि पार्षद भी अपनी जिम्मेदार निभावें। सुअरों की समस्या के समाधान की मांग करने के साथ ही शिव सरोवर नाथो तालाब के सौंदर्यकरण और बाजारों में हो रहे अस्थाई अतिक्रमण व सुजला जिला पर भी संगोष्ठी में चर्चा हुई।

नाथो तालाब के सौंदर्यकरण के मुद्दे पर आयुक्त भंवरलाल सोनी ने बताया कि भामशाह योजना के तहत सरकार को प्रस्ताव भेजा हुआ है। इस योजना में 30 प्रतिशत जनसहयोग, 20 प्रतिशत नगरपरिषद एवं पचास प्रतिशत राशि सरकार द्वारा दी जायेगी। शिव सरोवर के सौंदर्यकरण के लिए माहेश्वरी ट्रस्ट की ओर से 51 हजार रूपये देने की घोषणा ट्रस्ट के ओम लाहोटी ने की। संगोष्ठी में कन्हैयालाल डूंगरवाल, माणकचन्द सराफ, राजेश चोटिया, हरिप्रसाद चोटिया, नरसाराम फलवाड़िया, गजानन्द जांगीड़, भंवरलाल गिलाण, एड. मनीष दाधीच, प्रेम तूनवाल, नूतन शर्मा, दिनेश पीपलवा, गोपाल सोनी, सुमित बोचीवाल, गौतम पारीक, कमलेश चोटिया, तिलोकचन्द, मुन्नलाल मीणा, पूसराज सोनी, सुमेरमल प्रजापत, अध्यापिका सीमारानी, जसवन्तसिंह, श्रीराम भामा सहित अनेक गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे। सफाई क मेटी के अध्यक्ष हाजी हाकम अली खान ने स्वयं की देखरेख में सफाई अभियान चलाने का आश्वासन दिया। संचालन घनश्यामनाथ कच्छावा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here