स्वच्छ भारत, स्वच्छ राजस्थान, स्वच्छ सुजानगढ़ अभियान के तहत नया बास में लक्ष्मीनारायण लड़ा के मकान के पास से कचरे के ढ़ेर को जेसीबी, ट्रैक्टर आदि लगाकर कचरा उठाया गया। इस अवसर पर नगरपरिषद सभापति डा. विजयराज शर्मा ने कहा कि स्वच्छता ही स्वस्थता की प्रथम सीढ़ी है।
स्वच्छता से ही विचारों में सकारात्मकता आती है और सकारात्मक सोच से ही विकास के पथ पर अग्रसर हो सकते हैं। इस अवसर पर बुद्धिप्रकाश सोनी, गोपाल सोनी, भंवरलाल गिलाण, मनीष गोठड़िया, महावीर प्रसाद जांगीड़, श्रीराम भामा, श्रवण सियोता, अखिलेश पारीक, गौतम पारीक, सीताराम शर्मा, कमलेश शर्मा, मुन्नालाल मीणा, गंगाराम माली, सम्पत जमादार, नोरतन, पुखराज, अनिल, शिवभगवान सहित अनेक लोगों ने सहयोग दिया।