स्वच्छ भारत – स्वच्छ सुजानगढ़ अभियान के तहत नाथो तालाब पर उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य व नगरपरिषद आयुक्त्त भंवरलाल सोनी ने जन चेतना रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए जन जागृति की आवश्यकता है। आयुक्त भंवरलाल सोनी ने आयोजकीय पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर भंवरलाल गिलाण, श्रीराम भामा, घनश्यामनाथ कच्छावा, प्राचार्या श्रीमती सरोज पूनियां ने अपने विचार व्यक्त किये।
रैली कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए गंतव्य स्थल राजकीय कनोई बालिका सी.सै. बालिका विद्यालय पंहूचकर सम्पन्न हो गई। रैली में स्वच्छता के प्रेरक नारों से जनता को जागरूकता का सन्देश दिया। रैली को सफल बनाने में स्वच्छता प्रभारी मुन्नालाल मीणा, कार्यालय अधीक्षक अखिलेश पारीक, पवन कुमार शर्मा, कमलेश चोटिया, कनिष्ठ अभियन्ता विकास मीणा, गोपाल सोनी, यशोदा माटोलिया, लक्ष्मण खत्री, मंजू ढ़ाका, कमलेश ढ़ाका, नरेन्द्र ढ़ाका, कान्ता स्वामी, सरिता शर्मा ने सहयोग दिया।