चूरू जिला कलेक्टर द्वारा राज्य सरकार राजस्व के कम मामले होने का कारण बताते हुए सुजानगढ़ में एडीएम कार्यालय खोलने का औचित्य नहीं बताने पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सत्यनारायण खाखोलिया व राजस्थान पेंशनर समाज के पूर्व सचिव नरसाराम फलवाड़िया ने जिला कलेक्टर को भेजे पत्र में उल्लेख किया है कि जिला परिवहन कार्यालय व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालयों का प्रशासन क्षेत्र सुजानगढ़, बीदासर व रतनगढ़ तहसील को सम्मिलित कर इनका मुख्यालय सुजानगढ़ बनाया गया है।
इसी तरह तीनों राजस्व तहसीलों के राजस्व मामलें सम्मिलित कर अलग-अलग संख्या अंकित कर अति.जिला कलेक्टर कार्यालय की स्वीकृति के लिए निबन्धक, राजस्व मण्डल अजमेर, जयपुर को अभिशंषा करने का निवेदन पत्र में किया गया है।