चेटीचण्ड जयन्ति सिंधी समाज द्वारा बगड़िया गेस्ट हाऊस में हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाई गई। शनिवार सुबह प्रभात फेरी से शुरू हुए चेटीचण्ड के कार्यक्रम दिनभर जारी रहे। झूलेलाल मन्दिर से प्रारम्भ हुई प्रभात फेरी कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए आयोजन स्थल बगड़िया गेस्ट हाऊस पंहूची। जहां पर समाज बंधुओं ने लंगर प्रसाद ग्रहण किया। शाम को भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा निकाली। जिसमें समाज के सभी लोग शामिल थे।
शोभायात्रा झूलेलाल मन्दिर से होते हुए कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए नाथो तालाब पंहूची। जहां पर भगवान झूलेलाल की पूजा-अर्चना की कर ज्योत प्रवाह की गई। जयन्ति समारोह को सफल बनाने में महामंत्री खुशीराम चान्दरा, कोषाध्यक्ष हैप्पी, संयोजक लक्ष्मण खत्री, राजकुमार मूलचन्दानी, बंटी थदानी, सुनील मूलचन्दानी, राजू तोलानी सहित समाज के अनेक लोगों ने अपना योगदान दिया।