भाजपा मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे द्वारा गत दिवस पेश किये गये बजट को प्रदेश के हितों की रक्षा करने वाला बताया है। शर्मा ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, व्यापार, कृषि, सड़क, बिजली, पेयजल, पर्यटन सहित सभी क्षेत्रों में इस बजट से प्रदेश के विकास की नई इबारत लिखी जायेगी। महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव उषा बगड़ा ने बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा कि इस बजट में सरकार ने धीरे से पांच सौ करोड़ रूपये के करों का बोझ जनता पर लाद दिया है। यह बजट में गुड़ में कुनैन लपेट कर दिया गया है।