
परमानन्द त्रिलोकचन्द शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में शहीद भगतसिंह, सुखदेव व राजगुरू की पुण्य तिथी पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 42 जनों ने रक्तदाता ने रक्तदान किया। प्राचार्य मुरारीलाल जोशी की प्रेरणा से महाविद्यालय निदेशक बाबूलाल कारोड़िया, संदीप व अंकित सैनी ने शिविर को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। लॉयन्स चैरिटेबल ट्रस्ट के डा. मधुसूदन शर्मा के निर्देशन में उनकी टीम ने अपनी सेवायें दी।