भाजपा के शहर मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा ने बताया कि विधायक खेमाराम मेघवाल ने विधानसभा में क्षेत्र के विकास के अनेक मुद्दे उठाये हैं। शर्मा ने बताया कि विधायक द्वारा जिला परिषद से 78.57 लाख की लागत के13 कार्यों की स्वीकृति करवाई है। शहरी एवं ग्रामिण क्षेत्र में विकास के लिए मेघवाल ने नागौर-सालासर, लोसल-रतनगढ़, बीदासर-डूंगरगढ़, सीकर से नोखा तक की चार बड़ी सड़कें स्वीकृत करवाई।
शर्मा ने बताया कि विधायक मेघवाल ने 26 मार्च को विधानसभा में राष्ट्रीय राजमार्ग 65 के गड्ढे भरवाने, बाईपास रोड़ बनवाने, रेलवे लाइन पर अण्डर ब्रिज व ऑवरब्रिज बनवाने के साथ 382 किमी सड़कों के नवीनीकरण करवाने की मांग की। मण्डल अध्यक्ष ने बताया कि विधाक ने उडवाला, साण्डवा, भीमसर में अधूरे पड़े विद्यालय भवनों के कार्यों को पूरा करने, डी.टी.ओ. ऑफिस में बचा हुआ बजट स्वीकृत करने के सहित 15 मिसिंग सड़कें तथा बीदासर- सुजानगढ़ नई सड़क बनाने की मांग की है। मण्डल अध्यक्ष ने बताया कि पेयजल, बस स्टैण्ड की समस्याओं के अलावा अकाल राहत कार्यों पर होने वाली बहस में विधायक खेमाराम ने भाग लिया।