सदस्यता अभियान को लेकर शहर एवं देहात भाजपा मण्डल के कार्यकर्ताओं की बैठक शहर मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा की अध्यक्षता में बागड़ा भवन में आयोजित हुई। मिडिया प्रभारी भंवरलाल गिलाण ने बताया कि वासुदेव चावला, चन्द्राराम गुरी, अभिषेक चोटिया, धर्मवीर पुजारी, दिलीप शर्मा, रामप्रताप बिडासरा, मदनलाल इन्दौरिया, जयराम जांगीड़, लक्ष्मीनारायण पुजारी, मनोज भाणेज मंचासीन थे। गिलाण के अनुसार जिला महामंत्री एवं सदस्यता अभियान के शहर प्रभारी वासुदेव चावला, देहात प्रभारी एवं जिला महामंत्री चन्द्राराम गुरी, जिला संयोजक अभिषेक चोटिया ने कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा प्रारम्भ किये गये सदस्यता अभियान को पूर्ण करने का आह्वान किया।
अभियान के शहर संयोजक पवन माहेश्वरी, सहसंयोजक एड. मनीष दाधीच, देहात अध्यक्ष एवं संयोजक रामप्रताप बीडासरा, सहसंयोजक कुम्भाराम ढुकिया व मनोज भाणेज ने सदस्यता अभियान की प्रगति का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए निर्धारित अवधि 31 मार्च तक लक्ष्य पूरा करने का संकल्प लिया। बैठक को सम्बोधित करते हुए मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा ने पार्टी हित में एकजुट होकर सदस्यता अभियान को पूर्ण करने का आह्वान किया। बैठक में बुद्धिप्रकाश सोनी, एड. विजेन्द्रसिंह, अंजनीकुमार रांकावत, अमरचन्द भाटी, दिलीप धवल, रेवन्तमल पंवार, महेश जोशी, खुशीराम चान्दरा, विजय चौहान, विश्वदीपक शर्मा, नन्दलाल घासोलिया, महावीरसिंह पार्वतीसर, पवन प्रजापत, रणवीरसिंह, गणपतराम हुड्डा, वेंकटेश्वर शर्मा, मनोज शर्मा, ओमप्रकाश प्रजापत, तिलोकनाथ, महेन्द्र डूकिया, जगदीश सेवदा, गणेश लाखन, विनय गिलाण, हितेष जाखड़, सीताराम रांकावत, वैद्य मांगीलाल शर्मा, वैद्य घेवरचन्द गुर्जर, सुरेन्द्र सुंगत, सीताराम रांकावत, श्रवण ढ़िढ़ारिया, लक्ष्मणराम मलसीसर, गोपाल पारीक सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन गणेश मण्डावरिया ने किया।