भाजपा शहर एवं देहात मण्डल की बैठक आज शुक्रवार को बागड़ा भवन में होगी। मिडिया प्रभारी भंवरलाल गिलाण ने बताया कि बैठक को जिला महामंत्री एवं सदस्यता अभियान संयोजक वासुदेव चावला, देहात मण्डल प्रभारी चन्द्राराम गुरी, जिला सदस्यता अभियान समिति के संयोजक अभिषेक चोटिया सम्बोधित करेंगे। नगर मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा एवं देहात अध्यक्ष रामप्रतापत बिडासरा ने अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं से बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।