सदस्यता अभियान को सफल बनाने की आह्वान

bjp

भाजपा शहर व देहात मण्डल की बैठक भाजपा कार्यालय में शहर मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी, देहात अध्यक्ष रामप्रताप बीडासरा, गणेश मण्डावरिया, संजय आर्य, रतनलाल नायक, बुद्धिप्रकाश सोनी, हेमराज माली ने सम्बोधित करते हुए सदस्यता अभियान को सफल बनाने की अपील की। मिडिया प्रभारी भंवरलाल गिलाण ने बताया कि सदस्यता अभियान संयोजक पवन माहेश्वरी एवं सह संयोजक मनीष दाधीच ने अब तक प्रगति का ब्यौरा दिया। बैठक में 31 मार्च तक सदस्यता अभियान को पूर्ण करने तथा वार्ड वाइज अभियान को प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया।

मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा ने पार्टी की एकजुटता बनाये रखने की अपील की। बैठक में अंजनीकुमार राकांवत, परमेश्वरलाल करवा, अमरचन्द भाटी, कमलकान्त दाधीच, वैद्य घेवरचन्द गुर्जर, मदनलाल इन्दौरिया, खुशीराम चान्दरा, नन्दलाल घासोलिया, एड. महेन्द्र गुलेरिया, दिलीप टाक, गोपाल सोनी, आदित्य माटोलिया, बंशी गुर्जर, रहीम बक्स, युसुफ गौरी, दिलीप धवल, श्रवण तोषनीवाल, जब्बर जरगर, गोपाल पारीक, जगदीश सैनी, राजकुमार बागड़ा, विश्वदीपक शर्मा, विजय चौहान सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक में देहात अध्यक्ष रामप्रताप बीडासरा ने बताया कि पंचायत से सक्रिय सदस्यों के दो-दो फार्म आगामी 27 मार्च तक पंचायत संयोजक व सह संयोजक के लिए लाने अनिवार्य है। अन्यथा पार्टी के सक्रिय सदस्य नहीं माने जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here