डम्फर की टक्कर से एक की मौत, दो घायल

accident

साण्डवा-बीदासर सड़क मार्ग पर डम्फर की टक्कर से ऊंटगाड़े पर सवार एक जने की मौत हो गई, वहीं दो जने घायल हो गये। पुलिस सूत्रों के अनुसार दुर्गाराम नाई ने रिपोर्ट दी कि उसका मामा सांवताराम (50) पुत्र मघाराम नाई निवासी साण्डवा आगामी दस मार्च को पुत्र की शादी होने के कारण किसी काम से साण्डवा आया हुआ था और काम कर वापस ट्यूबवैल पर जा रहा था।

जिसके पीछे से टक्कर मारकर डम्फर चालक फरार हो गया और पास ही खेत में काम कर रहे रतनसिंह राठौड़ अपनी गाड़ी लेकर अस्पताल पंहूचे। जहां पर चिकित्सकों ने सांवताराम को मृत घोषित कर दिया। सांवताराम के साथ गाडे पर सवार दुर्गाराम (35) पुत्र मदनलाल नाई व रमेश (08) पुत्र जसूराम नाई घायल हो गये तथा ऊंट गाड़ा क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर डम्फर को जव्त कर लिया तथा चालक की तलाश शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here