टवेरा व जीप की भिड़न्त में दस घायल, तीन रैफर

accident

मेगा हाइवे के पास गनोड़ा रोड़ पर एक जीप व टवेरा गाडी में टक्कर होने से उनमें सवार दस जने घायल हो गये। पुलिस सूत्रों के अनुसार सरकारी अस्पताल में घायल ऐजाज पुत्र सुलेमान खां निवासी मेमुनपुरा फतेहपुर ने पर्चा बयान दिया कि फतेहपुर से कसनाउ गांव के लिए रवाना हुए थे।

सुजानगढ पंहूचे तो गनोड़ा रोड की तरफ से एक डी.आई. जीप तेज गति से आई और टवेरा को टक्कर मार दी। जिससे टवेरा में सवार मो फजल, हारून, आबिद, फारूक सहित कुल दस जनों के चोटें आई। जिनमें से तीन जनों को गम्भीर रूप से घायल होने पर उन्हे हाई सेन्टर रैफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि जीप डाईवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here