प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित अंग्रेजी व देशी शराब के ठेकों को बंद करवाने की मांग

Youth Services Committee

युवक सेवा समिति के महासचिव सुरेन्द्र भार्गव ने आबकारी आयुक्त को पत्र प्रेषित कर राजकीय झंवर प्राथमिक विद्यालय के पास से संचालित देशी व अंग्रेजी शराब के ठेके को बंद करवाने एवं आबकारी निरीक्षक को बर्खास्त करने की मांग की है। पत्र में भार्गव ने लिखा है कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय के पास अंग्रेजी व देशी शराब के ठेके होने से विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के बालमन पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहे है।

ज्ञापन में बताया गया है कि दोनो ठेकों से नामदेव मन्दिर की दूरी मात्र साठ मीटर है जिसे जांच अधिकारी अपनी लोकेशन रिपोर्ट में 110 मीटर बताते हुए मन्दिर को छोटा एवं दर्शनार्थी नहीं आने के मिथ्या तथ्य अंकित करने का आरोप लगाया गया है। ज्ञापन में सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक ठेकों के खुले रहने और पास की खाली दुकानों बैठाकर दूसरे दरवाजे से शराब की सुपर्दगी देने का आरोप भी लगाया है। कार्यवाही नहीं होने पर न्यायालय की शरण लेने की चेतावनी पत्र में दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here