यंग्स क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को पत्र प्रेषित कर आगामी रेल बजट में सुजानगढ़ में रेल सेवाओं के विस्तार की मांग की है। पत्र में सप्ताह में दो दिन चलने वाली जोधपुर-सराय रोहिल्ला को नियमित कर हरिद्वार तक विस्तारित करने, बाड़मेर -हावड़ा नई ट्रैन शुरू करने, बीकानेर – डेगाना डेमू ट्रैन चलाने, साप्ताहिक बान्द्रा-हिसार व जम्मू तवी – बान्द्रा के फेरे बढ़ाने की मांग की है।