कस्बे में चप्पे-चप्पे की निगरानी रखने के लिए लगाये जा रहे सीसीटीवी कैमरों के कंट्रोल रूम का लोकार्पण वेंकटेश्वर फाउण्डेशन की ट्रस्टी मंजूदेवी जाजोदिया व एएसपी बुगलाल मीणा ने किया। एएसपी बुगलाल मीणा ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगने से अपराध में कमी आयेगी तथा अपराधी की पहचान शीघ्रता से हो सकेगी। जिससे वारदातों का खुलासा होने में आसानी होगी। एएसपी ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने से कस्बे की कानून व्यवस्था में पुलिस का मदद मिलेगी वहीं नकबजनी सहित अन्य अपराधों पर प्रभावी अंकुश भी लगोगा। डीएसपी हेमाराम चौधरी ने बताया कि तीन कैमरे पुराने बस स्टेंड पर व एक कैमरा वेंकटेश्वर मंदिर के सामने लगाया गया है।
सभापति डॉ. विजयराज शर्मा ने कहा कि कस्बे की सुरक्षा के लिए तकनीकि के इस दौर में सीसी टीवी कैमरों की आवश्यकता है ऐसे में दानदाताओं के सहयोग से कस्बे के कई महत्वपूर्ण स्थानो पर सीसी टीवी कैमरे लगाए जाने जरुरी हैं। कस्बे में जगह-जगह लगाये जा रहे कैमरों की बिजली व्यवस्था नगरपरिषद द्वारा किये जाने का वादा सभापति डा. विजयराज शर्मा ने किया। व्यापार मण्डल सदस्यों ने घंटाघर चौक में कैमरे लगाने की मांग की। व्यापारियों का कहना था कि घंटाघर पर पूर्व कैमरे लगाये गये थे, जिन्हे बाद में उतार लिया गया था। सीसीटीवी कैमरों के अनावरण कार्यक्रम में उप सभापति सैय्यद गौरी, व्यापार मण्डल अध्यक्ष प्रदीप तोदी, किराना मर्चेन्ट एसोशियसन अध्यक्ष पवन चितलांगिया, इदरीश गौरी, युसुफ गौरी, वेंकटेश्वर मन्दिर के व्यवस्थापक मोहनसिंह राठौड़, पार्षद मनोज पारीक, बंशी गुर्जर, मदनलाल इन्दौरिया, भंवरलाल गिलाण, हेमराज माली, सुभाष ढ़ाका, जितेन्द्र मिरणका, ,एसआई रामकुमार सिंह,महेश पारीक, सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
वेंकटेश्वर फाउण्डेशन ने दिये चार कैमरे व एक एलईडी
कस्बे के बस स्टैण्ड पर लगाने के लिए वेंकटेश्वर फाउंडेशन की ओर से थाने में करीब सवा लाख की लागत के चार कैमरे व एक मोनीटर दिये गये है। फाउण्डेशन की ट्रस्टी मंजूदेवी जाजोदिया व अविनाश जाजोदिया के सहयोग से बस स्टैण्ड स्थित चौथमल सेठिया विश्रामालय पर तीन व वेंकटेश्वर मन्दिर के सामने एक कैमरा लगाया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस के स्थानीय अधिकारियों ने अनेक दानदाताओं से सम्पर्क कर उन्हे कैमरे लगाने के लिए तैयार कर रहे हैं।