एक और सुने मकान में दिया चोरी का वारदात को अंजाम

Theft

पुलिस के स्लोगन आम जन में विश्वास – अपराधियों में भय का मखौल उड़ाते हुए कस्बे के नया बास स्थित एक सुने मकान में चोरों ने लाखों रूपये के सामान की चोरी को अंजाम दिया है। चोरी की सूचना पर मौके पर एसआई रामकुमारसिंह ने मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार नया बास की सोमानी रोड़ पर नन्दकिशोर जाजू के मकान में पिछले दस वर्षों से किराये पर रह रहा हरिकिशन शर्मा निवासी तेहनदेसर अपने परिवार के साथ अपने गांव में शादी में गया हुआ था। रविवार सुबह 11 बजे वापस आकर देखा तो घर में 6 कमरों के कूंटे टूटे हुए थे। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

हरिकिशन शर्मा ने बताया कि जयपुर रहने वाले मकान मालिक को सूचना दे दी गई है, उनके आने के बाद ही उनके कमरों में हुए नुकसान का आंकलन होगा। हरिकिशन ने बताया कि उसके कमरे में करीब लाख-सवा लाख रूपये का नुकसान हुआ है। कस्बे में एक के बाद एक हो रही चोरियों को रोकने में पुलिस असफल साबित हो रही है। कस्बे के मन्दिरों एवं घरों में पिछले कुछ वर्षोँ में हुई दर्जनों चोरियों में से एक-आध को छोड़कर किसी का भी खुलासा नहीं कर पाई है। कस्बे में हो रही चोरियां पुलिस की रात्री गश्त एवं अपराधियों में कितना भय है, इसको आईना दिखा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस उप अधीक्षक एवं सीआई के बैठने के बाद भी कस्बे में चोरों के बुलन्द हौंसले पुलिस अधिकारियों की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here