आग की तरह फैल रहे जानलेवा रोग स्वाईन फलू की चपेट में लगातार उपखंड के लोग आ रहे हैं। उपखंड क्षेत्र में इस जानलेवा रोग की चपेट में आकर चार लोगों की मौत होने के बाद आमजन में भय व्याप्त हो गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वाईन फ्लू की रोकथाम के लिए जांच अभियान चलाए जाने के बाद भी लगातार रोगी बढ़ रहे हैं।
बीसीएमओ डॉ. महेश वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को कस्बे के लाडनूं बस स्टेंड निवासी सुशीला शर्मा की स्वाईन फ्लू से मौत होने के बाद में मृतका के घर की पेराफेरी में रहने वाले लोगों की विभागीय टीम की ओर से की गई जांच में वहां पर रविवार को 9 लोग संदिग्ध पाए गए हैं। जिनके स्वाब के नमूने जांच के लिए बीकानेर भेजे गए हैं।