स्वाइन फ्लू से तहसील के गांव टाडां की एक महिला ने गुरूवार को जयपुर में दम तोड़ दिया। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. महेश वर्मा ने बताया कि सुजानगढ तहसील के ग्राम टाडां की रहने वाली सरोज पत्नी मनोज कुमार नायक का जयपुर के एसएमएस अस्पताल जयपुर में इलाज चल रहा था। जिसकी गुरूवार को जयपुर में मृत्यु हो गई। चिकित्सा विभाग को सरोज की मृत्यु की सूचना मिलते ही गांव टाडां व बडाबर में डॉ अशोक के नेतृत्व में चिकित्सा टीम को भेज कर घर – घर सर्वे करवाकर दवाई दी गई ।