422 विद्यार्थियो को पिलाई स्वाइन फ्लू रोधी दवाई

Swine flu

एवरग्रीन पब्लिक स्कूल में विधार्थीयों को स्वाईन-फ्लू निरोधक दवा पिलाई। विद्यालय प्रागंण में आयोजित कार्यक्रम में जगन्नाथ तापड़िया हॉम्योपैथिक चिकित्सालय जसवन्तगढ़ के चिकित्सक डॉ.महेश शर्मा ने 422 छात्र-छात्राओं को स्वाईन फ्लू की दवा पिलायी। स्कूल के निदेशक रतन सैन ने बताया कि सभी विधार्थियो को आगामी तीन दिन की दवा नि:शुल्क वितरीत की गयी। समारोह अध्यक्ष साहित्यकार घनश्याम नाथ कच्छावा ने स्वाईन फ्लू के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि रोग से घबराने की जरूरत नही अपितु सावधान रहने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के अतिथि मरू देश संस्थान के सचिव कमल नयन तोषनीवाल ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन हुणताराम गोदारा ने किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here