पूर्व मंत्री के भाई की पत्नी को भी स्वाइन फ्लू

Swine flu

क्षेत्र में स्वाइन फ्लू का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। पूर्व मंत्री वं पीसीसी उपाध्यक्ष मा. भंवरलाल मेघवाल की धर्मपत्नी केसरदेवी मेघवाल में स्वाइन फ्लू के लक्षण पाये जाने के बाद रविवार को भी दो जनो में स्वाइन फ्लू के पॉजीटिव होने के लक्षण मिले हैं। पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में स्वाइन फ्लू के मरीज मिलने के बाद से ही चिकित्सा विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। चिकित्सा प्रभारी डा. जे.के. सकरवाल ने बताया कि सुजानगढ कस्बे के गोगामेडी के पास रहने वाले पूर्व शिक्षा मंत्री मा.भंवरलाल मेघवाल के छोटे भाई भागीरथ मेघवाल की पत्नी छोटीदेवी व इसी मोहल्ले के नोरतीदेवी पत्नी बाबुलाल का सेम्पल दो दिन पूर्व मे लिया गया था।

रविवार को बीकानेर से जांच रिपोर्ट में दो महिलाओं के स्वाइन फ्लू पोजिटिव मिला है। डा. सकरवाल ने बताया कि जैसे ही स्वाइन फ्लू पॉजीटिव मिलने की रिपोर्ट आने के साथ ही गोगामेडी बस्ती में डॉ नरेन्द्रसिंह राठौड के नेतृत्व चिकित्सा विभाग की टीम ने घर घर जाकर सर्वे कर स्वाइन फ्लू की दवाई दी गई। डॉ नरेन्द्रसिंह राठौैड ने बताया कि 27 जनो को टेम्पूफ्लू टेबलेट दी गई और 111 जनों को चेकअप कर सर्दी जुखाम की दवाई दी गई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here