स्वाईन फ्लू रोग का प्रकोप बढता ही जा रहा है । स्वाइन फ्लू की चपेट पूर्व शिक्षा मंत्री मा भंवरलाल की धर्म पत्नी केसरदेवी आने की पूष्टी हुई है । जानकारी के अनुसार चिकित्सा विभाग ने केसरदेवी का रक्त जांच के लिए तीन दिन पहले सेम्पूल लिये थे और बीकानेर जांच के लिए भेजे गए थे । बिकानेर से आई जांच रिपोर्ट में केसरदेवी मेघवाल के स्वाइन फ्लू पोजिटिव मिला । चिकित्सा विभाग में हडकम्प मच गया और पूर्व शिक्षा मंत्री के आवास के आस पास चिकित्सा टीम भेज कर सर्वे करवाया गया ।
सुजानगढ चिकित्सालय के प्रभारी डॉ जे के सकरवाल ने बताया कि गोगामेडी के आस पास चिकित्सा टीम डॉ राधेश्याम मोर्या के नेतृत्व में 68 लोग की जांच की गई और 6जनो को टेम्पू फ्लू टेबलेट दिगई और तीन व्यक्ति के रक्त के सेम्पूल लिये गए ओर जांच के लिए बीकानेर भेज गए है । गुरूवार को स्वाइन फ्लू का संदिग्ध शिशु की मोत के बाद सांसी बस्ती में चिकित्सा विभाग ने सर्वे करवाया गया । निकटवर्ती ग्राम जैतासर में गत दिनो पूर्व स्वाइन फ्लू से एक मरिज की मृत्यु होने की जानकारी है ।