स्वाईन फ्लू से छह माह के बालक की मौत

Swine Flu

सांसी बस्ती में छह माह के बालक स्वाईन फ्लू संदिग्ध रोगी की मौत के बाद चिकित्सा विभाग को स्वाईन चिकित्सा विभाग हरकत में आया गुरूवार को बस्ती में टीम ने घर घर जाकर रोगियो की जांच कर दवाईया वितरित की और इस बस्ती के सैकडो लोगो को दवाईया दी । प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर के जेके लोन चिकित्सालय से एक सप्ताह पूर्व सुजानगढ कस्बे सांसी बस्ती के रहने वाले रतनलाल के पुत्र शिवकुमार (6माह ) का लडका अस्पताल में भर्ती हुआ जिसकी वहां बुधवार को मौत होगई सुजानगढ राजकीय बगडिया चिकित्सालय के पी एम ओ जे के सकरवाल ने स्थानीय विभाग की एक चिकित्सा टीम को सांसी बस्ती में भेज कर घर घर जाकर स्वाईन फ्लू रोकथाम की दवाईया और सर्वे करवाया गया ।

राजकीय चिकित्सालय के प्रभारी जेके सकरवाल ने बताया कि सांसी बस्ती में संदिग्ध स्वाईन फ्लू रोगी की मौत होने पर गुरूवार को एक चिकित्सा टीम डॉ राधेश्याम मोर्या के नेतृत्व में सांसी बस्ती में सर्र्वे किया और बस्ती के 70 लोगो को परार्मश देकर दवाईया दी । चिकित्सक राधेश्याम मोर्या ने बताया कि सांसी बस्ती में गुरूवार को सर्वे किया गया जिसमे 156 लोगो को परार्मशदिया जिसमे 45 सर्दी जुखाम के मरीज मिले उन्हे मोके पर दवाईया दी गई और संदिग्ध रोगी केसर्म्पक में 13 जने थे उन्हे टेम्पू फ्लू टेबलेट दी गई । एक सप्ताह पूर्व गांव पारेवडा का एक व्यक्ति स्वाईन फ्लू से मृत्यु होगई थी ।

इनका कहना
सुजानगढ कस्बे के सांसी बस्ती में छह माह के बालक की मौत स्वाईन फ्लू से नही हुई जांच रिपोर्ट में स्वाईन फ्लू नेगेटिव है । डॉ अजय चौधरी,मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी चूरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here