सुजानगढ़ पंचायत समिति पर कांग्रेस का कब्जा बरकरार

Sujangarh Panchayat Samiti

सुजानगढ़ पंचायत समिति के प्रधान के चुनाव में भाजपा के मास्टर स्ट्रोक का कांग्रेस ने राठौड़ी जवाब देते हुए अपना कब्जा बरकरार रखा है। शनिवार को प्रधान के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस के गणेश ढ़ाका ने कांग्रेस से बागी भाजपा उम्मीदवार सुशीला चौधरी को एक वोट से हराकर विजयश्री का वरण किया है। पंचायत समिति परिसर में प्रधान के चुनाव के लिए शनिवार को हुए मतदान के लिए कांग्रेस से गणेश ढ़ाका व भाजपा से सुशीला चौधरी ने निर्वाचन अधिकारी अजय आर्य के समक्ष नामांकन दाखिल किया।

नामांकन पत्रों की जांच के बाद दोपहर तीन बजे शुरू हुए मतदान में कांग्रेस के नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य जहां एक साथ मतदान करने आये वहीं दूसरी ओर भाजपा के नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों ने अलग-अलग आकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के पश्चात निर्वाचन अधिकारी अजय आर्य ने मतगणना कर कांग्रेस के गणेश ढ़ाका को विजयी घोषित किया। विजय की घोषणा होने के साथ ही गणेश ढ़ाका मतदान एवं मतगणना कक्ष से विजयी मुद्रा में बाहर आये। वहीं दूसरी ओर मतदान के सम्पन्न होने के बाद पंचायत समिति परिसर के बाहर खड़े कांग्रेस समर्थक गणेश ढ़ाका की विजय के नारे लगाने लगे थे।

निकला ढ़ाका का विजय जुलूस
गणेश ढ़ाका के निर्वाचित होने की घोषण के बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, पंचायत समिति सदस्य दीवानसिंह, हंसराज पुजारी, सत्यप्रकाश पुजारी, नन्दू पुजारी, भगवानाराम ढ़ाका, हरिराम प्रजापत, केशराराम गोदारा, रामनारायण प्रजापत, प्रदीप तोदी, इदरीश गौरी, बाबूलाल कुलदीप सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने ढ़ाका को बधाई दी। इसके पश्चात सालासर रोड़ पर ढ़ाका का विजयी जुलूस निकाला। इसके बाद अपने गांव सालासर में भी ढ़ाका का विजय जुलूस निकाला। ढ़ाका ने अपने पिता कृषि उपज मण्डी समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरजाराम ढ़ाका, प्रदेश उपाध्यक्ष मा. भंवरलाल मेघवाल, जिला अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी को अपनी विजय का श्रेय दिया है।

पटाखे चलाये, मिठाईयां बांटी
कांग्रेस के गणेश ढ़ाका के प्रधान पद पर निर्वाचित होने के बाद शहर के गांधी चौक में ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप तोदी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पटाखे चलाकर तथा मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया। इस दौरान इदरीश गौरी, बाबूलाल कुलदीप, मदन सोनी, जगदीश भार्गव, युनूस खान, अजय ढ़ेनवाल, श्रवण सियोता, महावीर बगड़िया, लालचन्द बगड़ा, मुकुल मिश्रा, विमल गोदारा, पराग बुगालिया, कवि हरिराम मेघवाल, सत्यनारायण खाखोलिया, नरसाराम फलवाड़िया, हाजी नत्थू गौरी, दाऊद काजी, रामनिवास गुर्जर, अनवर अगवान, श्रीराम भामा, बशीर फौजी, पवन रांकावत सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ना खुदा मिला ना विसाले सनम
सुजानगढ़ पंचायत समिति में कांग्रेस का कब्जा बरकरार रहा। पंचायत समिति के गठन के बाद से ही सुजानगढ़ में कांग्रेस का प्रधान ही बनता आया है। इस बार भाजपा ने कांग्रेस की सुशीला चौधरी को अपनी ओर मिलाकर मास्टर स्ट्रोक खेला था, लेकिन सुशीला के अलावा किसी ओर पंचायत समिति सदस्य ने कांग्रेस से भाजपा के समर्थन में नहीं आकर कांग्रेस की ओर से भाजपा को करारा राठौड़ी जवाब दिया है। सुशीला चौधरी के पति चौधरी चौखाराम कांग्रेस से सुजानगढ़ पंचायत समिति के प्रधान रहे हैं तथा सुशीला स्वयं कांग्रेस की टिकट पर ही पंचायत समिति सदस्य का चुनाव जीत कर आई थी। लेकिन प्रधान बनने के लिए भाजपा की ओर चली गई। सुशीला पर ये कहावत सही साबित हुई ना खुदा मिला ना विसाले सनम।

रंग लाई जिला अध्यक्ष की मेहनत
कांग्र्रेस जिला अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी की मेहनत रंग लाई और जिले की चार पंचायत समितियों में कांग्रेस का प्रधान बनाया है। जिला अध्यक्ष की मेहनत से सुजानगढ़, बीदासर, रतनगढ़ व तारानगर में कांग्रेस के प्रधान निर्वाचित हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here