सुजानगढ सरकारी अस्पताल के सामने दवाई की दुकाने के टुटे ताले

sujangarh chori

स्थनीय राजकीय अस्पताल के सामने एक मेडिकल दुकान के ताले टुटे । दुकानदार ने बताया कि गुरूवार को दुकान बंद कर शुक्रवार सुबह दुकान पर आया तो दुकान के शटर का कुटा टुटा मिला और दुकान के गले में रखे 56 हजार रूपये गायब मिले । पुलिस को सूचना मिलने पर हेड कास्टेबल बीरबल मय जाप्ता के पहुच कर घटना का मौका मुआयना किया । समाचार लिखे जाने तक सुजानगढ पुलिस थाने में रिपोट दर्ज नही हुई है ।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here