माहेश्वरी महिला संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के सुजानगढ़ आगमन पर आज गुरूवार को माहेश्वरी सेवा सदन में उनका अभिनन्दन किया जायेगा। माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष विमल तोषनीवाल व माहेश्वरी महिला संगठन अध्यक्षा कुसुम राठी ने बताया कि माहेश्वरी सभा, माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम मेें महिला संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्षा सुशीला काबरा, महामंत्री कल्पना गंगरानी, पश्चिमांचल उपाध्यक्ष कौशल्या गट्टाणी व उप मंत्री आशा माहेश्वरी, उतरी राजस्थान माहेश्वरी महिला संगठन की अध्यक्षा किरण झंवर सहित कई पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल होंगी। चूरू जिला माहेश्वरी सभा के उपाध्यक्ष परमेश्वरलाल करवा व मंत्री पवन चितलांगिया भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।