जिला बनाने की मांग

sujala-District

सुजला जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक नरसाराम फलवाड़िया, अध्यक्ष गोपाल सोनी व मंत्री भंवरलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर सुजानगढ़ या सुजला जिला बनाने की मांग की है। पत्र में बताया गया है कि सुराज संकल्प यात्रा के दौरान सुजला जिला बनाने का आश्वासन दिया था तथा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत छापर आगमन पर भी इससे सम्बन्धित पत्रावली देने के बावजूद आज तक जिला को लेकर कोई घोषणा नहीं हुई है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि जनगणना 2011 के अनुसार सुजानगढ़ भारत का 487 वां तथा राजस्थान का 25 वां बड़ा शहर है, जो जिला बनने के बाद भारत का 201 वां तथा राजस्थान का 13 वां बड़ा शहर होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here