राजकीय सुजला कॉलेज के छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन समारोह आज सोमवार को होगा। पूूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हितेष जाखड़ ने बताया कि सुजानगढ़ नगर परिषद के सभापति डॉ. विजयराज शर्मा की मौजूदगी एवं लाडनूं विधायक ठाकुर मनोहर सिंह के मुख्य आतिथ्य मे होने वाले समारोह में उद्घाटनकर्ता के रूप में विधायक खेमाराम मेघवाल मौजूद रहेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में छात्रसंघ अध्यक्षा स्वनंदा म्हैण, कुदंनमल पूनीया, अमरसिंह चौधरी, रामदेव गोदारा, हरजीराम पिलानिया, भंवरलाल पांडर श्यामसुंदर बीरड़ा भी मौजूद होंगे।