छात्र अपनी उर्जा का सकारात्मक प्रयोग कर देश व समाज का भला करें। शिक्षा में उच्च स्तर पहुचने के लिए लक्ष्य निर्धारित करे। यह विचार विघायक खेमाराम मेघवाल ने राजकीय सुजला महाविद्यायल में सोमवार को छात्रसंघ कार्यालय का उदघाटन समारोह में प्रकट किये। इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि छात्र जीवन का उपयोग अपने लक्ष्य के लिए हो। इस मौके पर प्राचार्य हीरालाल गोदारा व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हितेष जाखड़ सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे।
इससे पूर्व अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलीत कर व छात्रसंघ कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान अतिथियों का प्रियंका खोखर,प्रेम खटकड़,बाबूलाल तैतरवाल,रोहित खौधरी,श्याम सुंदर शास्त्री व सौरभ पीपलवा आदि ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। बाद में जयपुर से आए लोक कलाकारों गणेश वंदना पर अपने नृत्य की प्रस्तुति दी। इस दौरान कई कलाकारों ने फिल्मी सहित लोग गीतों की धुनों पर अपने नृत्य के फन का जौहर दिखाया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर परिषद के सभापति डॉ. विजयराज शर्मा,समाजसेवी रामदेव गोदारा, विद्याधर पारीक, कुंदनमल पूनीया, भंवरलाल शर्मा व उप प्राचार्य बीएल प्रजापत मौजूद थे। छात्र संघ अध्यक्षा स्वनंदा जाखड़ ने सभी का आभार जताया। इस दौरान हरजीराम पीलानिया, विशाल शर्मा, इमरान खान, यज्ञदत दायमा, मनोज ढ़ाका व बुद्धिप्रकाश सोनी, भंवरलाल गिलाण सहित कई लोग मौजूद थे।