सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय में हिन्दी विभाग की वरिष्ठ व्याख्याता डा. जयश्री सेठिया को महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय द्वारा शोद्य निर्देशिका नियुक्त करने पर महाविद्यालय में उनका अभिनन्दन किया गया। प्राचार्या डा. मधु मंजरी दूबे ने कहा कि डा. जयश्री सेठिया के शोद्य निर्देशिका बनने से महाविद्यालय में हिन्दी विषय में शोद्य व अनुसंधान की गतिविधियों का विस्तार होगा।