श्री देवसागर सिंघी जैन मन्दिर के शताब्दी समारोह के अन्तर्गत सम्मान समारोह में नगर की विभिन्न क्षेत्रो में कार्यरत विशिष्ट प्रतिभाओ को जैन मदिंर प्रागंण में सोमवार को विशिष्ट सेवा सम्मान प्रदत कर सम्मानित किया गया। आयोजित समारोह में साहित्य क्षेत्र में कन्हैयालाल सेठिया, स्वतंत्रता सैनानी हीरालाल शर्मा, समाजसेवी निर्मल भूतोडिया, संगीतकार समीर सेन, नृत्याचार्य प्रवीण गगांणी, डॉ.राज प्रभा पानगढिया, डॉ.दिपाली सिंधी, साहित्यकार धनश्यामनाथ कच्छावा, डॉ.ऋचा पाण्डेय, एथलेटक्सि स्वाती दूधवाल, पत्रकार शिवकुमार तिवाडी सहित कुल तेईस स्थानीय प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। सिंधी मदिंर ट्रस्टी के ट्रस्टी रणजीत सिंधी, अशोक सिंधी एवं संयोजिका कमला सिंधी ने प्रतिभाओं को शॉल, अभिनंदन पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम में नृत्याचार्य प्रवीण गंगाणी की रूस की कत्थक छात्राओने कथक नृत्य प्रस्तुत किया।