श्याम महोत्सव के तहत नानी बाई रो मायरो कल शुक्रवार को शुरू होगा। नारायण सेवा संस्थान उदयपुर एवं श्याम सखा मण्डल सुजानगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में नया बास क्लब प्रांगण स्थित श्याम बाग में आयोजित नानी बाई रो मायरो का श्रवण कथा व्यास जया किशोरी जी व्यास पीठ पर विराजमान हो कर करवायेंगी। श्याम सखा मण्डल के नरेन्द्र काछवाल ने बताया कि 27 फरवरी शुक्रवार को कैलाश पुरी मन्दिर से श्याम कलश यात्रा रवाना होकर कस्बे के प्रमुख मार्गो से होते हुए कथा स्थल श्याम बाग पंहूचेगी। काछवाल ने बताया कि 27, 28 फरवरी व एक मार्च को दोपहर एक से चार बजे तक नानी बाई रो मायरो अमृतपान जयाकिशोरी जी द्वारा करवाया जायेगा।
एक मार्च की रात्री को महावीर मस्त मण्डल द्वारा सुन्दरकाण्ड पाठ के पश्चात आस्था म्युजिकल ग्रुप के योगेश चतुर्वेदी व नवरत्न पारीक द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जावेगी। भजन संध्या में सालासर के मनोहर पुजारी, पवन पुजारी भी भजनों की सुमधुर प्रस्तुतियां देंगे तथा जोधपुर के राहुल राजस्थानी द्वारा भवाई नृत्य, अग्रि नृत्य, मयुर नृत्य किया जायेगा। दो मार्च को श्याम धमाल के पश्चात भण्डारा प्रसाद का आयोजन किया जायेगा। तीन दिवसीय आयोजन को सफल बनाने में रामअवतार मंत्री, किशन सोनी, सांवरमल पीपलवा, राकेश रिणवां, अनिल धनखड़, भागीरथ करवा, रमेश स्वामी, ब्रह्मप्रकाश शर्मा, मनीष खेतान, महेश सोनी सहित अनेक श्याम भक्त कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।