भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रेवन्तमल पंवार ने मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर सुजानगढ़ नगरपरिषद में गन्दे पानी की निकासी के लिए सीवरेज लाईन डलवाने की मांग की है। पत्र में लिखा है कि शहर में गंदे पानी की निकासी की कोई सुनिश्चित व्यवस्था नहीं होने के कारण थोड़ी सी बरसात में ही चारों ओर पानी जमा हो जाता है। तीन वर्ष पूर्व सर्वे सीवरेज लाईन सर्वे होने के बाद प्रशासन की ढ़िलाई के कारण सीवरेज का कार्य ठण्डे बस्तें में चला गया।
पत्र में बताया गया है कि शहर केे गांधी चौक, नलिया बास, नया बास, बाल्मिकी बस्ती, चापटिया तलाई, भौजलाई रोड़ आदि स्थानों पर पानी भर जाता है। पत्र में शहर में शीघ्र ही सीवरेज लाईन कार्य करवाने की मांग की है। इस बारे में पूर्व पार्षद रतनलाल नायक के घर पर आयोजित बैठक में दिलीप धवल, मदनलाल प्रजापत, किशनलाल गुलेरिया, सुरेन्द्र वाल्मिकी, प्रेम हठवाल ने भी उक्त समस्या के समाधान की मांग की।