सुजानगढ पंचायत समिति के ग्राम पंचायत जीली के नव निर्वाचित सरपंच गोपालाराम बिडासरा ने विधिविधान एवं पूजा अर्चना के साथ पदभार ग्रहण किया । गा्रम पचायत जीली के पदेन सचिव कमल कान्त बेदी ने बताया कि नवनिर्वाचित सरपंच गोपालराम का पूर्व सरपंच नानूराम ,हरीराम ने साफा माल्यार्पण कर किया । सरपंच गोपालराम ने ग्रामीणो को भरोसा दिलाया कि गांव का विकास के हर सभव प्रयास किया जाएगा और गांव समस्या के लिए प्रशासन का ध्यान आर्कषित करवा समाधान का प्रयास किया जाएगा । गोपालराम ने बताया कि पदभार ग्रहण के बाद स्वच्छता अभियान मिशन को आगे बाढने का सकल्प लिया । इसे पूर्व में नव नवार्चित पंचायत समिति सदस्य पप्पुबाला का स्वागत अजुर्नराम ,रामेश्वरलाल बागडा ,गफ्फूर काजी ने किया ।
पंचो में लिछमा कवर ,देवाराम ,श्रीमति राजू ,मंगेजराम ,लक्ष्मणराम ,जीवणराम ,सुल्तानसिंह ,श्रीमति शांन्ती ,रामेश्वरी मेघवाल का गांव के लोगो ने स्वागत किया । आयोजित कार्यक्रम में आगाज पंडित श्याम सुन्द्रर पारीक ने सरपंच एवं पंचो के साथ पंचायत कार्यालय में पूजा अर्चना के साथ हुआ । सरपंच का स्वागत गिरधारी राम बटेसर ,रामनिवास बिडासरा ,ज्यान मोहम्मद ,मनोहरी देवी गोदारा ,बिरमाराम रेखाराम प्रेमसिंह मांगीलाल स्वामी नोपसिंह सफीखां श्रीचंद मूड सहित ने ग्रामीणो ने माल्यार्पण कर किया । ग्राम पंचायत के ग्राम सेवक कमलकान्त बेदी ने गामीणो का आभार व्यक्त किया ।