बैंक ऑफ बड़ौदा की गली में 15 दिन में सड़क बनाने का वादा करने के दो महीने बाद भी काम शुरू नहीं होने से आक्रोशित व्यापारियों ने नगरपरिषद के सभापति को तीन दिन में सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर वापस धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। सभापति को सौंपे गये ज्ञापन में व्यापारियों ने बताया है कि गत 15 दिसम्बर को बैंक ऑफ बड़ौदा की गली की टूटी सड़क निर्माण कराने के लिए धरना दिया था। जिस पर सभापति महोदय ने धरना स्थल पर आकर 15 दिन में सीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया था।
लेकिन दो महीने बीतने के बाद भी सड़क का निर्माण कार्य चालू नहीं किया गया। ज्ञापन में व्यापारियों ने तीन दिन में सड़क निर्माण शुरू नहीं करने पर ऑटो चालकों एवं जनता के साथ सामूहिक रूप से आन्दोलन व धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन पर सुशील पारीक, कालूराम तंवर, सुरेन्द्र कुमार, वीरेन्द्र जैन, कमल, जितेन्द्र कुमार, जावेद गौरी, विकास गहलोत सहित अनेक व्यापारियों व बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रतिनिधि के हस्ताक्षर हैं। ज्ञापन की प्रतिलिपि उपखण्ड अधिकारी व नगरपरिषद के आयुक्त को भी दी गई है।