प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी 19 फरवरी को श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ आगमन को लेकर दाधीच समिति भवन में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक जिला अध्यक्ष गौरीशंकर मण्डावेवाला की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में वन, पर्यावरण एवं खान राज्य मंत्री राजकुमार रिणवां, विधायक खेमाराम मेघवाल, पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी, जिला प्रमुख हरलाल सहारण, विष्णुदत त्रिवेदी, प्रदेश महामंत्री कैलाश मेघवाल, वासुदेव चावला, मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा, देहात अध्यक्ष रामप्रताप बिडासरा मंचासीन थे।
बैठक में सभी वक्ताओं ने आगामी 19 फरवरी को सूरतगढ़ में होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में अधिक से अधिक संख्या में पंहूचने और सदस्यता अभियान के तहत अधिक से अधिक संख्या में सदस्य बनने और बनाने का आह्वान किया। बैठक में पंचायत समिति सदस्य एड. कुम्भाराम आर्य, विद्याद्यर पारीक, यशोदा माटोलिया, चन्द्रप्रभा सोनी, श्रवण तोषनीवाल, भंवरलाल गिलाण, सैय्यद गौरी, युसुफ गौरी, सुफी सुल्तान, गणेश मण्डावरिया, हाजी हाकम अली खां, खुशीराम चान्दरा, कैलाश सराफ, मनीष दाधीच, सांवरमल अग्रवाल, अंजनीकुमार रांकावत, प्रहलाद जाखड़, बनवारी गुरू सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। दाधीच समाज अध्यक्ष राजकुमार दाधीच एवं जीवानन्द दाधीच के द्वारा राज्य मंत्री राजकुमार रिणवां का अभिनन्दन किया गया। संचालन बुद्धिप्रकाश सोनी ने किया।
Suratgarh chalo