प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी 19 फरवरी को श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ आगमन को लेकर आज रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक दाधीच समिति भवन में रखी गई है। मिडिया प्रभारी भंवरलाल गिलाण ने बताया कि बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़, खनिज राज्य मंत्री राजकुमार रिणवां, विधायक खेमाराम मेघवाल, जिला प्रमुख हरलाल सहारण, जिलाध्यक्ष गौरीशंकर मण्डावेवाला, सांसद राहूल कस्वां, सुजानगढ़ मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा, बीदासर मण्डल अध्यक्ष संचियालाल बैद, बीदासर नगरपालिका अध्यक्ष हुक्मीचन्द रैगर, नगरपरिषद सुजानगढ़ सभापति डा. विजयराज शर्मा, जिला महामंत्री वासुदेव चावला सहित सभी जिला परिषद एवं पंचायत समिति के जीते व हारे हुए कार्यकर्ता तथा सरपंचगण आयेंगे।