भाजपा राज में धीमी हो गई आपणी योजना की गति – मा. भंवरलाल

Panchayati Raj elections

पंचायतीराज चुनाव में मिले जनसमर्थन के लिए जनता का धन्यवाद देने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं कांग्रेस नेताओं के साथ गांव-गांव की चौपाल पर पंहूच रहे प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मा. भंवरलाल मेघवाल ने गुरूवार को ग्रामिणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा शासन में कानून व्यवस्था बिगड़ी है। बलात्कार, चोरी, लूट, डकैती सहित अपराधों में बढ़ोतरी हुई है। मलसीसर, हेमासर, कोलासर, चारियां, मुरड़ाकिया व गुडावड़ी आधा दर्जन गांवों की चौपाल पर बैठे सैंकड़ों ग्रामिणों को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री कहा कि स्वाईन फ्लू महामारी की तरह फैल रहा है। लेकिन इसकी रोकथाम के लिए अस्पतालों में दवाई उपलब्ध नहीं है।

ग्रामीण जनता का शुक्रिया अदा करते हुए मेघवाल कहा कि आपणी योजना के लिए उन्होने 1100 करोड़ रूपये नाबार्ड से कर्ज लेकर स्वीकृत करवाये थे, लेकिन भाजपा का राज आते ही काम की गति धीमी हो गई और जो पानी अब तक आपके घरों में पंहूच जाना चाहिये। उसके लिए टंकिया ही बनी है। वसुन्धरा सरकार समीक्षा के नाम पर कांग्रेस सरकार की जनहित की योजनाओं को बंद कर रही है। स्कूलों में अध्यापक नहीं है, सब सेन्टरों पर नर्सिंग स्टाफ नहीं है, अस्पतालों में चिकित्सक नहीं है। गरीबों को मिलने वाला दो रूपये किलों गेंहू राशन की दुकानों पर नहीं दो – दो महीनों से नहीं मिल रहा है। जनता पानी, बिजली के लिए तरस रही है। कृषि उपज मण्डी के पूर्व अध्यक्ष सुरजाराम ढ़ाका ने जनसमुदाय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सबको साथ लेकर चले बिना काम नहीं हो सक ता।

नवनिर्वाचित प्रधान गणेश ढ़ाका व उप प्रधान दीवानसिंह राठौड़ ने कहा कहा कि आपके मान-सम्मान में कमी नहीं आने दी जायेगी तथा बिना किसी भेदभाव के विकास किया जायेगा। संचालन करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी ने कांग्रेस को समर्थन देने पर ग्रामिणों का आभार जताया। इस अवसर पर राधेश्याम अग्रवाल, विक्रमसिंह खुड़ी, रामचन्द्र गोदारा, हंसराज पुजारी, खींवाराम मेहरड़ा, पूर्व सरपंच मुकनाराम आदि मंचासीन थे। अतिथियों का स्वागत फेफसिंह, रूपाराम, हीराराम हवलदार, रूघाराम मेघवाल, मांगीलाल नेहरा, माणकसिंह राजपुरोहित, रामप्रसाद शर्मा, सुरजाराम ढ़िढ़ारिया, रामेश्वरलाल ढ़िढ़ारिया ने माला, साफा से स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here