पंचायत समिति परिसर में सुजानगढ़ प्रधान गणेश ढ़ाका व बीदासर प्रधान सन्तोष मेघवाल के पदभार ग्रहण समारोह में उपस्थित जन सैलाब को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मा. भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि ये चुनाव मेरी जिन्दगी की सबसे बड़ी परीक्षा थे। जिनमें दोनो पंचायत समितियों में प्रधान व उपप्रधान बनाकर सफलता अर्जित की है। पंचायती राज चुनावों में मिली सफलता का श्रेय कार्यकर्ताओं को देते हुए मेघवाल ने कहा कि बिना राजनैतिक भेदभाव के, एक नजर से सबको देखते हुए दोनो प्रधान क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए काम करेंगे। उन्होने कहा कि आज राजनैतिक भाषण कोनी देऊं। सरकारी भवन में सरकारी कार्यक्रम है, मन में बोलने की इच्छा तो बहुत है, फिर कभी बोलूंगा।
पूर्व जिला प्रमुख डा. बनारसी मेघवाल ने कहा कि देश में पंचायती राज कांग्रेस की देन है और इसमें महिलाओं की भागीदारी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने अपने कार्यकाल में सुनिश्चित की थी। जिसका ही परिणाम है कि आज पंचायतीराज संस्थाओं में महिलाओं की संख्या में इजाफा हुआ है। डा. मेघवाल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव ने अपने कार्यकाल में 73 वें व 74 वें संविधान संशोधन के माध्यम से पंचायतीराज संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया। जिला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी ने स्वागत भाषण दिया। नवनिर्वाचित सुजानगढ़ प्रधान गणेश ढ़ाका व बीदासर प्रधान सन्तोष मेघवाल तथा सुजानगढ़ उपप्रधान दीवानसिंह भानीसरियों ने आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सबको साथ लेकर चलने और पूरे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में निवर्तमान प्रधान नानीदेवी गोदारा, उपप्रधान विक्रमसिंह खुड़ी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप तोदी, राधेश्याम अग्रवाल, रामनारायण प्रजापत, बीदासर उप प्रधान महेन्द्रसिंह लेघा, इदरीश गौरी, नरेश गोदारा रतनगढ़ आदि मंचासीन थे।
अतिथियों का स्वागत पंचायत समिति के एईएन मोहनलाल, रामचन्द्र जाट, भंवरलाल, रामनारायण, मनोहरलाल, रेखाराम मेहरड़ा, छोटूराम, ताराचन्द सारण, हंसराज मीणा, घनश्याम भाटी, अशोक गोस्वामी, हंसराज पुजारी, विद्याद्यर बेनीवाल, कन्हैयालाल शर्मा, धर्मेन्द्र कीलका, विमल जेदिया ने माला पहनाकर किया। कार्यक्रम में बाबूलाल कुलदीप, जगदीश भार्गव, बशीर खां फौजी, अजय ढ़ेनवाल सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम में बीदासर में उपखण्ड कार्यालय, तहसील कार्यालय, मुंसिफ न्यायालय, ट्रैजरी तथा पंचायत समिति के लिए साढ़े पांच बीघा जमीन देने एवं पंचायत समिति का भवन मय सभी आवश्यक सुविधाओं के बनवाने की घोषणा करने पर भामाशाह खुमाराम गोदारा, उनकी धर्मपत्नी मोहिनीदेवी व पुत्रवधु चाड़वास सरपंच का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन गोपालपुरा सरपंच एड. सविता राठी ने किया।