क्रॉस वोटिंग ने करवाई खेमाराम की किरकिरी तो प्रधान व उपप्रधान बनने से बढ़ा मा. भंवरलाल का कद

Master Bhanwarlal Meghwal,

पंचायती राज चुनावों के परिणाम आने के बाद जिला प्रमुख एवं प्रधान और उप प्रधान के चुनाव के पश्चात जिले के भाजपा व कांग्रेस नेताओं के कदों को जनता व राजनैतिक विश्लेषक आंकने लगे हैं। जिला प्रमुख के अलावा तीन पंचायत समितियों में प्रधान बनाने वाली भाजपा को कांग्रेस ने चार पंचायत समितियों में प्रधान बनाकर आईना दिखा दिया है। सुजानगढ़, रतनगढ़, बीदासर व तारानगर में भाजपा अपना प्रधान बनाने में नाकाम रही या यों कहे कि उसके मंत्रियों व विधायकों ने सार्थक प्रयास नहीं किये, तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। रतनगढ़ पंचायत समिति में झोली में आई प्रधानी को गंवाने से खान राज्य मंत्री राजकुमार रिणवां का कद घटना बताया जा रहा है।

इसी प्रकार तारानगर में भी भाजपा की हार ने विधायक जयनारायण पुनियां के कद को भी कम कर दिया है। इसी प्रकार सुजानगढ़ व बीदासर में भाजपा नेताओं द्वारा पूरे मन से प्रयास नहीं करने का ही नतीजा है कि उसके आधा दर्जन से अधिक पंचायत समिति सदस्य के उम्मीद्वार बहुत ही कम अन्तर से हारे हैं। अगर विधायक खेमाराम मेघवाल सहित क्षेत्र के दिग्गज नेता पूरी ताकत के साथ अपने प्रत्याशियों के साथ खड़े होते और पूरे मन से प्रचार करते तो सुजानगढ़ में पंचायत समिति के गठन के बाद यह पहला अवसर होता जब भाजपा का प्रधान बनता। इसके बाद भी पर्याप्त संख्या बल नहीं होते हुए भी भाजपा के नेताओं ने कांग्रेस की टिकट पर मुंधड़ा ब्लॉक से जीतने वाली सीएमएचओ डा. अजय चौधरी की मां सुशीला चौधरी को प्रधान बनाने का दांव चला। लेकिन प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मा. भंवरलाल मेघवाल की राजनीतिक सुझबुझ व बाड़ा बंदी के चलते कांग्रेस के किसी ओर पंचायत समिति सदस्य के साथ नहीं आने के कारण यह दांव उल्टा पड़ गया और प्रधान कांग्रेस के गणेश ढ़ाका बन गये। इसी प्रकार बीदासर में भी कांग्रेस की सन्तोष मेघवाल बीदासर पंचायत समिति की पहली प्रधान बनने का गौरव हासिल किया। सुजानगढ़ व बीदासर में कांग्र्रेस के प्रधान बनने से विधायक खेमाराम मेघवाल के मंत्री बनने के सपने चकनाचूर हुए हैं, वहीं पूर्व शिक्षा मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल का कद बढ़ा है।

मेघवाल द्वारा सुजानगढ़ व बीदासर में ही नहीं तारानगर, रतनगढ़, सादुलपुर, चूरू में भी पंचायत चुनावों में की गई मेहनत का ही परिणाम है कि सुजानगढ़, बीदासर, तारानगर, रतनगढ़ में कांग्रेस के प्रधान व उपप्रधान बने है। प्रधान के चुनाव के बाद उपप्रधान के चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग ने भी विधायक खेमाराम की किरकिरी करवाई है। पंचायत समितियों में प्रधान व उपप्रधान नहीं बनना खनिज राज्य मंत्री राजकुमार रिणवां, सुजानगढ़ विधायक खेमाराम मेघवाल व तारानगर विधायक जयनारायण पुनियां के लिए कोई शुभ संकेत नहीं है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मा. भंवरलाल मेघवाल की भरसक मेहनत का ही परिणाम है कि सुजानगढ़, बीदासर, तारानगर व रतनगढ़ में कांग्रेस के प्रधान व उपप्रधान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here