स्थानीय न्यायालय परिसर में लोक अदालत लगाई गई। जिसमें कुल 55 फाईलों का निस्तारण किया गया। जिनमें 13,38,744 रूपये की समझौता राशि पर सहमति हुई। एडीजे नेपालसिंह की अध्यक्षता में आयोजित लोक अदालत में न्यायिक मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र कौशिक, सेवानिवृत आरजेएस मोतीसिंह राठौड़ के साथ सदस्य मदनलाल इन्दौरिया, घनश्यामनाथ कच्छावा, शंकरलाल गोयनका, एड. बुद्धिप्रकाश प्रजापत, एड. हरिश गुलेरिया, एड. जगवीर गोदारा ने प्रकरणों में दोनो पक्षों में मध्यस्थता कर समझौता करवाने में अपने कर्तव्य का निर्वाह किया।