प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत चिन्ताजनक – मा. भंवरलाल

Law and order

सुजानगढ़ पंचायत समिति के नवनिर्वाचित प्रधान गणेश ढ़ाका व उपप्रधान दीवानसिंह भानीसरिया का क्षेत्र के गांवों में ग्रामिणों ने स्वागत किया। धन्यवाद यात्रा के तहत मंगलवार को खारिया बड़ा, खारिया छोटा, खोडां, खदाया, पार्वतीसर, धां, लोढ़सर व मींगणा, बोबासर, ठरड़ा आदि गांवों में उपस्थित ग्रामिणों को सम्बोधित करते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत चिन्ताजनक है, भाजपा शासन में चोरी, डकैती, लूटपाट व बलात्कार की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। युरिया मांगने पर किसानों को लाठियां मिल रही है, वहीं स्वाईन फ्लू की रोकथाम में सरकार पूरी तरह से विफल रही है तथा प्रदेश के चिकित्सालयों में स्वाईन फ्लू रोधी टेमी फ्लू टेबलेट उपलब्ध नहीं है।

खारिया, नौरंगसर सहित अनेक गांवों में पानी और बिजली की समस्या बनी हुई है। वसुन्धरा के राज में प्रदेश का विकास ठप्प हो गया है। जिला अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी ने पंचायतीराज चुनावों में कांग्रेस के समर्थन में मतदान करने पर ग्रामिणों का आभार जताया। पूर्व शिक्षा मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल के सानिध्य में निकाली गई धन्यवाद यात्रा में जिला कांग्रेस अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, पूर्व प्रधान पूसाराम गोदारा, सूरजाराम ढ़ाका, राधेश्याम अग्रवाल, खींवाराम मेहरड़ा, विजयकुमार पुजारी, रविशंकर पुजारी, हंसराज पुजारी, कन्हैयालाल शर्मा, भागीरथ डूकिया, लक्ष्मीनारायण स्वामी, लक्ष्मीनारायण मेघवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि साथ थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here