
अनुसूचित जाति के छात्रों ने विधायक खेमाराम मेघवाल को ज्ञापन सौंपकर राजकीय महाविद्यालय के लिए छात्रावास बनवाने की मांग की है। छात्रों ने ज्ञापन में लिखा है कि राजकीय महाविद्यालय में अनुसूचित जाति के 800 छात्र अध्ययनरत हैं, जो सुदूर गांवों से आकर शिक्षा ग्रहण करते हैं। आवासीय सुविधा नहीं होने से छात्रों को परेशानी होती है। इस महाविद्यालय का छात्रावास पूर्व में राजाजी की कोठी में चलता था, लेकिन कोठी का राज्य सरकार द्वारा अधिग्रहण करते समय अन्यत्र छात्रावास बनाने का आश्वासन तत्कालीन छात्रों को दिया गया था। ज्ञापन पर राहूल सर्वा, महावीरसिंह, मुकेश डोलिया, योगेश, अंकित, सुनील, हरि, कुलदीपसिंह, रामदेव मेघवाल सहित अनेक छात्रों के हस्ताक्षर हैं।